देवभोग। नगर के सोनामूंदी स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर आज स्थानीय वार्डवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या धरना स्थल पर जुटी, जहां महिलाओं ने चूल्हा–चौका तक लगा लिया और साफ कर दिया कि जब तक शराब दुकान नहीं हटती, आंदोलन जारी रहेगा।
महिलाओं का चूल्हा–चौका आंदोलन
धरना स्थल पर महिलाओं ने चूल्हा–चौका लेकर मोर्चा संभाला। उनका कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि वे पूरी तैयारी के साथ तब तक डटी रहेंगी जब तक प्रशासन दुकान हटाने का ठोस निर्णय नहीं लेता। वहीं, स्थानीय गायत्री परिवार के सदस्यों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर प्रशासन को जगाने की कोशिश की।

ग्रामीणों की पीड़ा
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान के कारण क्षेत्र में आए दिन विवाद, झगड़े और अशांति की स्थिति बनी रहती है। नशे की वजह से पारिवारिक माहौल बिगड़ रहा है और महिलाएं व बच्चे सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन हर बार प्रशासन और आबकारी विभाग से केवल आश्वासन ही मिला है।
जिला अधिकारियों को बुलाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि इस बार वे केवल आश्वासन से आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। जब तक जिला प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी आकर लिखित में दुकान हटाने का आश्वासन नहीं देगा, धरना जारी रहेगा।

आबकारी विभाग की कोशिश नाकाम
धरना शुरू होते ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारियों ने यह साफ कर दिया कि अब वे समझाइश से नहीं मानेंगे। उनका कहना है कि अब सिर्फ कार्रवाई ही अंतिम समाधान है।
👉 देवभोग में शराब दुकान को लेकर चल रहा यह विरोध अब जनआंदोलन का रूप लेता नजर आ रहा है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



