बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने फर्जी चेक के जरिए 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में एचडीएफसी बैंक की दो महिला कर्मचारी भी शामिल पाई गई हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामला ऐसे हुआ उजागर
एचडीएफसी सरकंडा शाखा के ब्रांच मैनेजर सत्यजीत कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 मई 2025 को एडवर्ड थॉमस नामक व्यक्ति ने 70 लाख रुपए का चेक जमा किया था। सामान्य जांच के बाद रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
इसके बाद एचडीएफसी बैंक की गुड़गांव शाखा में एस्ट्रोटर्फ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खाते से सात फर्जी चेकों के जरिए 1 करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपए की निकासी हुई है। जांच में सामने आया कि इसमें से 70 लाख रुपए सरकंडा शाखा से फर्जी चेक के जरिए आहरित किए गए थे।
पूछताछ में खुला राज
सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय और टीम ने आरोपी एडवर्ड थॉमस को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि यह चेक उसे रितेश केशरवानी ने दिया था और पैसे अलग-अलग माध्यमों से निकाले गए।
रितेश केशरवानी से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि यह सारा खेल एचडीएफसी बैंक की महिला कर्मचारी सोनल खुंटे और आरती यादव की मदद से किया गया। दोनों ने रकम के लालच में फर्जी चेक से निकासी की बात स्वीकार कर ली।
आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



