आमानाका थाना पुलिस की सतर्कता से खुला राज, फर्जी कार्ड के दम पर लोगों को दिखाता था रौब
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय जालसाज को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) का अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था। आरोपी का नाम विशाल कुमार है, जिसे आमानाका थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा। पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते यह बड़ा खुलासा हुआ है।
तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था आरोपी
मामला 31 अगस्त का है। आमानाका थाना पुलिस चंदनडीह चौक, जीई रोड पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वहां से गुजरा। पुलिस ने उसे रोका और चालानी कार्रवाई शुरू की।
पुलिस को दिखाया फर्जी आई.बी. कार्ड
कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) का ‘सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी’ बताना शुरू कर दिया। उसने जेब से एक आईडी कार्ड निकालकर पुलिस को दिखाया, जिस पर भारत सरकार का मोनोग्राम और गृह मंत्रालय लिखा हुआ था। युवक ने चालान काटने से मना किया और दबाव बनाने की कोशिश की।
संदेह में पकड़ा गया झूठ
पुलिस को आरोपी के हावभाव और आईडी कार्ड पर संदेह हुआ। तत्काल जांच की गई तो आईडी कार्ड पूरी तरह से फर्जी निकला। जब गहराई से पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपी इस फर्जी कार्ड का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहा था। वह न सिर्फ पुलिस बल्कि आम लोगों के बीच भी इसी कार्ड के सहारे खुद को बड़ा अधिकारी बताकर रौब जमाता और धोखाधड़ी करता था।
पुलिस ने की गिरफ्तारी, केस दर्ज
आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल और सरकारी पद का दुरुपयोग करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी का वाहन जब्त कर लिया है और उसके नेटवर्क व पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
अंतर्राज्यीय जालसाजी की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के तार अंतर्राज्यीय स्तर पर फैले हो सकते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है और कई राज्यों में इस तरह की ठगी कर चुका है। पुलिस अब उसके मोबाइल, कॉल डिटेल और संपर्कों की जांच कर रही है।
एसपी ने दी चेतावनी
रायपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के फर्जी अधिकारी बनकर घूमने वाले ठगों से जनता सतर्क रहे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति खुद को सरकारी अधिकारी बताकर दबाव डालने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



