गरियाबंद। जिले में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं और सोशल मीडिया पर धारदार हथियारों के साथ फोटो–वीडियो पोस्ट करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने गरियाबंद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। साइबर सेल की मदद से थानावार कार्रवाई कर पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पेन चाकू, बटन चाकू, पॉकेट चाकू समेत कुल 300 चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आकर्षक डिजाइन और सस्ते दामों में ये चाकू आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। युवा इन्हें शौकिया, दिखावे के लिए खरीद रहे हैं और सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर हथियारों के साथ फोटो–वीडियो अपलोड कर रहे हैं। कई मामलों में इनका दुरुपयोग भी सामने आया है।
पुलिस की प्राथमिकता है कि इन हथियारों का अपराधों में इस्तेमाल न हो। इसलिए अभियान के दौरान चाकू बरामदगी के साथ पूर्व में अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
गरियाबंद पुलिस की अपील
आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन साइट्स से चाकू या धारदार हथियार खरीदकर लोगों को डराने–धमकाने या अपराध की मंशा से अपने पास रखता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 94792-25884 जारी किया गया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



