गोबरा नवापारा। छत्तीसगढ़ में जहां सरकार सुशासन तिहार मना रही है, वहीं गरियाबंद जिले के पारागांव से आई एक दर्दनाक घटना ने सुशासन के दावों की सच्चाई उजागर कर दी। यहां सिर्फ आठ साल की मासूम बच्ची की जान उस करंट ने ले ली, जिसकी शिकायत ग्रामीण महीनों से कर रहे थे — पर विभाग ने ध्यान नहीं दिया।
छत पर खेलते हुए हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गोबरा नवापारा से लगे पारागांव में सोमवार की दोपहर बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी। घर की छत के ठीक ऊपर से 11 केवी हाईटेंशन लाइन गुज़रती है। खेलते-खेलते अचानक बच्ची उस लाइन के संपर्क में आ गई। तेज करंट और स्पार्किंग की आवाज़ से पूरा घर दहल उठा।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते, बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। लोगों ने बताया कि कई बार विभाग को लिखित शिकायत दी गई थी कि हाईटेंशन तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है — लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।
पिता ने शव लेकर किया बिजली कार्यालय का घेराव
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर नाराजगी जताई। मृत बच्ची के पिता ने अपनी बेटी का शव विद्युत विभाग कार्यालय के सामने रखकर धरना दिया।
उन्होंने कहा —
“हमने कई बार लाइन हटाने की मांग की थी। सुशासन तिहार के दौरान भी आवेदन दिया, लेकिन किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। अगर सुन लिया होता, तो मेरी बेटी आज ज़िंदा होती।”
गांववालों ने भी विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

विभाग का बयान — “बजट नहीं है”
इस पूरे मामले पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा कि हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन बजट स्वीकृत नहीं हुआ है।
सरकारी जवाब वही पुराना — “फाइल लंबित है”, “स्वीकृति नहीं मिली” — और बीच में दम तोड़ती एक मासूम ज़िंदगी।
सवाल वही — जिम्मेदारी किसकी?
ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह घटना किसी अफसर या नेता के घर के पास होती, तो शायद लाइन उसी दिन हटा दी जाती।
अब सवाल यह है कि सुशासन तिहार के बीच ऐसी लापरवाही पर कौन जवाब देगा?
एक मासूम की मौत के बाद भी क्या सरकार और विभाग जागेंगे — या अगला हादसा किसी और घर की छत पर इंतज़ार कर रहा है?

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



