बारमते
माननीय न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने बेमेतरा में बाइक हेलमेट रैली को दिखाई हरी झंडी
कलेक्टर व एसएसपी ने यातायात नियमों के पालन का किया आह्वान
(संवाद एक्सप्रेस)बेमेतरा, एक जनवरी दो हजार छब्बीस आम नागरिकों में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दो हजार छब्बीस का शुभारंभ आज सर्किट हाउस बेमेतरा से किया गया इस अवसर पर न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे,अध्यक्ष,सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने जिले के प्रवास के दौरान कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया कार्यक्रम में जिले की कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.)उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी नगर भ्रमण कर दिया सुरक्षा का संदेश

माननीय न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे, कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर कोबिया चौक सिग्नल चौक गस्ती चौक गौरवपथ रोड कर्मा माता चौक भारत माता चौक बस स्टैण्ड चौपाटी जय स्तंभ चौक रेस्ट हाउस चौक होते हुए यातायात कार्यालय थाना सिटी कोतवाली परिसर तक पहुँची रैली के माध्यम से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने सुरक्षित एवं संयमित गति से वाहन चलाने का संदेश दिया गया।
पूरे माह होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दो हजार छब्बीस के अंतर्गत जिलेभर में प्रत्येक दिवस विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इनमें स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आम चौक-चौराहों पर जनसंवाद हेलमेट रैली रंगोली निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं क्रिकेट प्रतियोगिता लर्निंग लाइसेंस कैंप।
वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं जिनका उद्देश्य जनमानस को यातायात नियमों के प्रति सजग करना है।
कलेक्टर का संदेश यातायात नियमों से ही सुरक्षित रहता है जीवन
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है जीवन अनमोल है इसके महत्व को समझें स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने तथा संयमित गति से वाहन चलाने की अपील की उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक माह तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि जिले के स्कूल कॉलेज ब्लॉक एवं थाना स्तर पर लगातार जारी रहेगा।
एसएसपी की अपील नियमों की अनदेखी से परिवार पर पड़ता है दुष्प्रभाव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि “शराब सेवन कर वाहन चलाना बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाहन चलाना तथा तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है दुर्घटना में होने वाली मृत्यु का असर केवल व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता बल्कि पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है इसलिए आम नागरिकों से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें मानव जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न गवायें यातायात नियमों का पालन कर जीवन सुरक्षित करें।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शराब पीकर वाहन न चलाएं मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं नाबालिगों को वाहन न चलाने दें तथा पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान सहयोग करें।
मीडिया से जन जागरूकता में सहयोग की अपील
कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से सड़क सुरक्षा संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया गया कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि मोहन साहू, प्रधान आरक्षक दौलत वर्मा हेमंत साहू, पुलिस कार्यालय स्टाफ, यातायात पुलिस, पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



