गरियाबंद । राष्ट्रीय पोषण माह 2025 एवं 10वाँ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय पोषण माह शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग व स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभागीय कर्मचारी एवं आमजन शामिल हुए।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री रिखी यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद तथा श्री आसिफ मेमन, उपाध्यक्ष नगर पालिका। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, पार्षद श्री विष्णु मरकाम, श्रीमती रेणुका साहू, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती बबीता सेन तथा जनपद सभापति श्रीमती बिंदु सिन्हा सम्मिलित हुईं।
जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नवीन भगत, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय, परियोजना अधिकारी श्री ऋषि बंजारे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद ठाकुर और डॉ. राजकुमार कन्नौजे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकगण भी मौजूद रहे।

विविध आयोजन
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्राशन जैसे पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को सुपोषण शपथ दिलाई गई। साथ ही स्थानीय व्यंजन, रेडी टू ईट फूड एवं मिलेट्स से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
आयुष विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं अन्य चिकित्सा पद्धतियों से उपचार करवाया। शिविर में कुल 294 मरीजों का आयुर्वेद, 187 मरीजों का होम्योपैथी तथा 40 मरीजों का एनसीडी इकाई में परीक्षण एवं उपचार किया गया।
विभागीय प्रतिवेदन एवं थीम
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष पोषण माह की थीम “मोटापे का समाधान” पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत स्थानीयता को बढ़ावा, ECCE (Early Childhood Care and Education), IYCF (Infant and Young Child Feeding), कवरेज, डिजिटलीकरण तथा जेंडर मेनस्ट्रीमिंग जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

आयुष विभाग की पहल
आयुष विभाग के डॉ. ऐश्वर्य साहू ने बताया कि राष्ट्रीय कुपोषण मुक्त अभियान के तहत बच्चों को अश्वगंधादि मोदक एवं कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत हर माह 25 विद्यालयों में बच्चों को आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के अंतर्गत एनसीडी जांच, प्रकृति परीक्षण, योगाभ्यास एवं परामर्श जैसी सेवाएँ नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण सुधार हेतु विशेष शिविर भी संचालित किए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों के विचार
डॉ. संगीता कौशिक ने पोषण के महत्व पर विस्तार से विचार व्यक्त किए, वहीं डॉ. प्रिया वर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
सफल आयोजन
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजरी गुप्ता एवं श्रीमती निर्मला साहू ने किया। पूरे आयोजन को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आयुष विभाग के संयुक्त प्रयासों से गरिमामयी एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
👉 यह आयोजन न केवल पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि “सुपोषित भारत एवं स्वस्थ भारत” के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



