सत्यनारायण विश्वकर्मा संवाद एक्सप्रेस
साक्ष्य छुपाने की नियत से पत्नी की हत्या कर शव को फेका था, झरियाबहरा के टिकरा
गरियाबंद । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक नकुल राम नागेश निवासी ग्राम पेण्ड्रा थाना शोभा द्वारा थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि झरियाबहरा निवासी अमृत यादव की पहली शादी मंजु यादव निवासी ग्राम खरहरी सडक परसुली पास थाना छुरा के साथ हुआ था। कुछ वर्ष पहले अमृत यादव द्वारा प्रार्थी की बेटी उमा नागेश निवासी पेण्ड्रा थाना शोभा प्रेम विवाह किया था। उमा बाई की 02 लडकी 01 लडका है। पिछले दो-तीन वर्षो से दोनो के बीच लडाई झगडा विवाद होने लगा। अमृत यादव प्रार्थी की बेटी उषा के साथ परिवारिक बातों को लेकर वाद विवाद, झगडा लडाई मारपीट करता रहता था। दिनांक 05.08.2025 को अमृत यादव का बेटा के द्वारा सूचना दिया की मां उमा घर में नही है। कही चली गई है। बच्चे घर पर रो रहे है। उमा बाई को बहुत ढुंढने के बाद ग्राम झरियाबहरा बरन डोंगरे के बाडी टिकरा में उषा बाई का शव पडा हुआ मिला है। जिसकी सूचना पर थाना मैनपुर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में मर्ग जांच के दौरान शव का पीएम रिपोर्ट में मृतिका उषा बाई की मृत्यु गला घोटने के दौरान गर्दन का हड्डी टुटने से होना लेख है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला हत्या का पाये जाने से अपराध धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुछताछ के दौरान जानकारी मिला
मृतिका की मृत्यु के संबंध में पुछताछ के दौरान जानकारी मिला की मृतिका उमा बाई की हत्या की गई है। जिस पर मृतिका के पति अमृत यादव को पुलिस अभीरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05.08.2025 को मेरा बेटा मुझे फोन करके बताया कि मां घर में नही हैं और बच्चे लोग रो रहे है। अपने मिस्त्रि काम से घर वापस आ कर उमा बाई को ढुंढने पर शराब के नषे में खटीया(चारपाई) में बैठी हुई थी। जिसे कहां गई थी, पुछने पर कुछ नही बोली तो आरोपी अमृत यादव के द्वारा जान से मारने की नियम से आवेश में आकर अपनी पत्नी मृतिका उमा बाई को मारपीट किया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु होने की बात को छुपाने के लिए आरोपी के द्वारा मृतिका उमा बाई को ग्राम झरियाबहरा बरन डोंगरे के बाडी टिकरा में फेक दिया था। आरोपी अमृत यादव के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



