गरियाबंद। माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के सक्रिय नक्सलियों द्वारा पुलिस बल व ग्रामीणों को नुकसान पहुँचाने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने समय रहते बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार थाना मैनपुर अंतर्गत गोबरा क्षेत्र के पहाड़ी दंगल इलाके में नक्सलियों द्वारा आईईडी बनाने और हमले की तैयारी किए जाने की सूचना स्थानीय तंत्रों के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। इस पर जिला मुख्यालय गरियाचंद से जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम रवाना की गई। जंगल पात्हाडी क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाते हुए बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम ने मौके पर सर्चिंग कर डम्प एरिया से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की।

बरामद सामग्री में शामिल है –
स्टील कंटेनर से बना आईईडी
नक्सली साहित्य व बैनर (01 नग)
इलेक्ट्रॉनिक वायर का बंडल
फटाखा बम (57 नग)
कॉर्डेक्स वायर (02 मीटर)
पावर बैंक (01 नग)
नक्सली वर्दी
सिंगल शॉट हथियार
छोटा सोलर पैनल (01 नग)
अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली संगठन की मंशा थी कि इन विस्फोटक सामग्रियों का उपयोग सुरक्षा बलों पर हमला करने तथा स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए किया जाए। लेकिन समय रहते पुलिस बल की तत्परता और सघन सर्चिंग से उनके मंसूबे विफल कर दिए गए।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इससे सुरक्षा बलों को अभियान चलाने में और सफलता मिलेगी तथा क्षेत्र में शांति और विकास की राह मजबूत होगी।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि नक्सलियों की विनाशकारी नीति को नाकाम करने में सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध हैं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



