गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में सहकारी समितियों में पिछले एक महीने से खाद की किल्लत से परेशान किसानों का आक्रोश आखिरकार उभरकर सामने आ गया। किसानों ने खाद संकट को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को नेशनल हाईवे 130सी पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। दबाव के बाद प्रशासन ने सोमवार देर रात मैनपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में दो ट्रक यूरिया खाद पहुंचाया और किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी और पोटाश भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
भारी बारिश में भी उमड़े किसान
मंगलवार सुबह से मैनपुर क्षेत्र में मूसलधार बारिश के बावजूद सैकड़ों किसान दूर-दराज के वनांचल गांवों से नदी-नालों को पारकर मैनपुर पहुंचे। गोड़वाना भवन में हुई 6 घंटे लंबी बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है, इसलिए फिलहाल चक्काजाम स्थगित किया जा रहा है। हालांकि किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि तीन दिनों के भीतर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी और पोटाश उपलब्ध नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम होगा।
प्रशासन पर गंभीर आरोप
बैठक में किसानों ने आरोप लगाया कि खुले बाजारों में यूरिया, डीएपी और पोटाश तीन गुना कीमत पर बेचा जा रहा है, लेकिन संबंधित विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा। उल्टा दुकानदारों को पहले ही छापे की सूचना दे दी जाती है, जिससे कार्रवाई से पहले ही दुकानें बंद हो जाती हैं। किसानों का कहना है कि इस लापरवाही से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे अफसरों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
रैली और ज्ञापन
बैठक के बाद किसानों ने बारिश में भी जंगी रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गरियाबंद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन का धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही तीन दिनों के भीतर सभी किस्म की खाद उपलब्ध नहीं होने पर हाईवे चक्काजाम की चेतावनी दोहराई।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने किसानों को समझाने और आंदोलन स्थगित कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने देर रात तक किसान नेताओं से बैठक कर खाद आपूर्ति का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन फिलहाल टल गया।
बैठक में मौजूद रहे
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपिल, संरक्षक खेदू नेगी, प्रेमसाय जगत, छबि दीवान, सियाराम ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव, एलियाल बाघमार, बलिराम ठाकुर, सरपंच गज्जू नेगी, खेलन दिवान, गुमान सिंह ठाकुर समेत क्षेत्रभर से सैकड़ों किसान शामिल हुए। बैठक का संचालन गेन्दू यादव ने किया।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



