(संवाद एक्सप्रेस)गरियाबंद। कहते हैं नशे का कारोबार बड़े “हौसले” और तेज़ गाड़ियों पर चलता है, लेकिन गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून के आगे न तो हौसले टिकते हैं और न ही टाटा सफारी की रफ्तार। रेंज स्तरीय “ऑपरेशन निश्चय” के तहत गरियाबंद पुलिस ने ऐसा एण्ड टू एण्ड एक्शन लिया कि तस्करों की पूरी सप्लाई चेन ही हांफती नजर आई।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश में चल रहे इस अभियान का मकसद साफ है—नशा नहीं, निश्चय चलेगा। और इसी निश्चय का असर बुधवार को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में “हरियाली” फैलाने आ रहे तस्करों का रास्ता पुलिस ने बीच में ही काट दिया।

मुखबिर आया, पुलिस जगी, गांजा पकड़ा गया
दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर को एक “विश्वसनीय” मुखबिर ने कान में खबर फूंकी कि उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर कुछ लोग छुरा रोड होते हुए फिंगेश्वर की ओर बढ़ रहे हैं। बस फिर क्या था—पुलिस ने भी तय कर लिया कि आज तस्करों का सफर फिंगेश्वर पर ही खत्म होगा।
थाने के सामने नाकाबंदी की गई, चेकिंग शुरू हुई और थोड़ी देर बाद वही टाटा सफारी आ धमकी, जिसे शायद खुद भी अंदाज़ा नहीं था कि आज उसकी डिग्गी में रखा माल पुलिस के तराजू पर तौला जाएगा।
डिग्गी खुली, सपने टूटे
वाहन रोका गया, पूछताछ हुई और तलाशी के दौरान जो निकला, उसने तस्करों के चेहरे से रंग उड़ा दिया।
19 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 9 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
गाड़ी में बैठे थे—
अजय साहू
अंगद राम गायकवाड
दो विधि से संघर्षरत बालक
यानि अनुभव, उम्र और नाबालिग—सबका “संतुलित मिश्रण” तस्करी में देखने को मिला।

एण्ड टू एण्ड कार्रवाई: खरीदार भी गया हाथ से
पुलिस यहीं नहीं रुकी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गांजा उड़ीसा से खरीदकर अभनपुर निवासी महेन्द्र वर्मा के पास बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। फिर क्या—गरियाबंद पुलिस सीधे अभनपुर पहुंची और खरीदार को भी ऑपरेशन निश्चय के तहत दबोच लिया।
यानी तस्करी का यह सौदा न बेचने वाले के हाथ आया, न खरीदने वाले के।
जब्त माल की लिस्ट भी कम “शानदार” नहीं
19 किलो 400 ग्राम गांजा – ₹9.70 लाख
टाटा सफारी (CG 04 MD 5000) – ₹3 लाख
3 मोबाइल फोन – ₹30 हजार
कुल जब्ती: करीब 13 लाख रुपये
यानि तस्करों का पूरा “इन्वेस्टमेंट प्लान” पुलिस के हवाले।
कानून बोला – एनडीपीएस एक्ट लागू
मामले में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। दो विधि से संघर्षरत बालकों के मामले में नियमानुसार वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
https://samwadexpress.com/echo-of-bullets-on-the-highway-barnala-police-caught-two-gangsters/
गरियाबंद पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि
> “नशे की गाड़ी चाहे जितनी महंगी हो, कानून की नाकाबंदी के आगे ब्रेक लगना तय है।”
ऑपरेशन निश्चय अब सिर्फ नाम नहीं, बल्कि तस्करों के लिए चेतावनी बन चुका है— नशा छोड़ो, वरना अगली खबर तुम्हारे नाम की हो सकती है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



