मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन में लोगो को मिल रहा किफायती दर पर आवास
-आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड ओ.टी.एस.-2 योजना में बिके 162 करोड़ के 1050 संपत्तियॉ..
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रारंभ की गई OTS-2 (वन टाइम सेटलमेंट) योजना को आमजनों से अभूतपूर्व प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत केवल चार माह में लगभग ₹162 करोड़ मूल्य की 1050 किफायती संपत्तियां सफलतापूर्वक विक्रय की गई हैं। ईससे लोगो को कम कीमत में आवास एवम व्यवसायिक दुकान/हाल मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन में सभी के लिए आवास के तहत् तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी जी के नेतृत्व में यह योजना संभव हो सकी है।
OTS-2 योजना का शुभारंभ 1 मार्च 2025 को किया गया था। योजना के अंतर्गत गृह निर्माण मंडल राज्यभर में स्थित आवासीय एवं व्यवसायिक चिन्हित संपत्तियों पर 30% तक की छूट प्रदान की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य राज्य के सभी वर्गों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है। यह योजना छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख स्थानों जैसे, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा राजनांदगांव, कवर्धा, नवा रायपुर अटल नगर, आरंग, महासमुंद, अंबिकापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा और अन्य प्रमुख शहरों में लागू है।
इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ पी चौधरी जी ने कहा “हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को सम्मानपूर्वक और किफायती दरों पर आवास उपलब्ध हो। गृह निर्माण मंडल द्वारा लागू की गई OTS-2 योजना इस दिशा में एक सफल और महत्वपूर्ण कदम है। हमने मंडल को आगे भी इसी सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने बताया कि योजना को जनसमर्थन मिलने का मुख्य कारण इसकी पारदर्शिता, छूट की सुविधा और वर्गानुसार विभिन्न विकल्पों की उपलब्धता है। उन्होंने कहा हमने सभी वर्गों की आवासीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की हैं। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को उसकी आवश्यकता और सामर्थ्य के अनुसार घर उपलब्ध कराना है, और हमें खुशी है कि हम इस दिशा में सफल हो रहे हैं।”
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो अपने घर का सपना साकार करना चाहते हैं परन्तु वित्तीय दृष्टिकोण से उनके लिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने इस योजना के तहत लोगों को छूट प्रदान कर उन्हें सस्ता और बेहतर आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। यह योजना मंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगी वहीं इस योजना का लाभ सभी को उठाना चाहिए क्योंकि इस तरह का मौका शायद दोबारा मिलना बेहद मुश्किल है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



