(संवाद एक्सप्रेस) बारमते
दो सौ हितग्राहियों का पंजीयन पेंशन दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं मोतियाबिंद उपचार हेतु चिन्हांकन
खैरागढ़,,कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में आज माननीय राज्यपाल महोदय के गोद ग्राम सोनपुरी में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्देश्य पेंशन हेतु पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन दिव्यांगजनों की पहचान एवं प्रमाण-पत्र निर्माण तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन करना रहा।
आयोजित शिविर में कुल दो सौ वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगजनों एवं मोतियाबिंद से पीड़ित हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जांच एवं सत्यापन के उपरांत सात दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र हेतु पात्र पन्द्रह मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन हेतु चिन्हांकन तथा पच्चीस हितग्राहियों द्वारा पेंशन प्रदाय हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए।
शिविर में समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम पटेल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री कमलेश पटेल,ग्राम पंचायत सोनपुरी की सरपंच श्रीमती सीमा वर्मा, सचिव श्रीमती पुनीता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग की संचालक द्वारा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई वहीं जिला पंचायत सीईओ द्वारा गोद ग्राम सोनपुरी में समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की गई सहायक संचालक समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगजन एवं पेंशनधारी हितग्राहियों से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पात्र हितग्राहियों को वॉकिंग स्टिक एवं श्रवण यंत्र प्रदान किए गए इसके साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालक द्वारा ग्रामवासियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा द्वारा समाज कल्याण संचालनालय,रायपुर से पधारे विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


