गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोगिडीपा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात की वजह इतनी मामूली है कि सुनकर हर कोई दंग रह गया। आरोपी बेटे को मछली की सब्जी न बनने पर गुस्सा आया और गुस्से में उसने अपनी ही मां की जान ले ली।
मामूली विवाद ने ली खौफनाक रूप
मिली जानकारी के अनुसार जोगिडीपा निवासी कमलेश नंदे गुरुवार देर रात मछली लेकर घर आया था। चूंकि रात काफी हो चुकी थी, उसकी मां चंदा बाई ने सब्जी बनाने से मना कर दिया। सुबह जब कमलेश ने मछली देखी तो उसमें चींटियां लग चुकी थीं। इसी बात को लेकर वह आग बबूला हो गया और आवेश में आकर मां से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर ही चंदा बाई की मौत हो गई।

गांव में दहशत, परिजनों में मातम
सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि महज एक सब्जी न बनने पर कोई बेटा अपनी ही मां की हत्या कर सकता है। मृतका चंदा बाई की लाश देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे कमलेश नंदे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

बढ़ती पारिवारिक कलह पर उठ रहे सवाल
इस सनसनीखेज वारदात ने समाज में पारिवारिक कलह और आपसी रिश्तों के बिगड़ते हालात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर बेकाबू गुस्सा और धैर्य की कमी अक्सर ऐसे जघन्य अपराधों को जन्म देती है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



