करैत सांप ने छीनी दो जिंदगियां, एक ही परिवार के तीन सदस्य बने शिकार – इलाज में लापरवाही का आरोप
कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को करैत सांप ने डस लिया। हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, चूड़ामणि भारद्वाज (52) बालको प्लांट में कार्यरत थे और दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में पत्नी रजनी (41) और 10 वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ रहते थे। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे चूड़ामणि को सांप ने डस लिया। इसे उन्होंने कीड़े का काटना समझकर नजरअंदाज कर दिया और सोते रहे। कुछ देर बाद बेटे प्रिंस को भी सांप ने डस लिया, जिसके दर्द से वह चीखते हुए जाग गया। तभी पत्नी रजनी भी उठीं और कम्बल में छिपे सांप ने उन्हें भी डस लिया।
घटना के बाद परिजन तुरंत तीनों को गोपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन आरोप है कि यहां न तो एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध था और न ही तत्काल उपचार किया गया। पीड़ितों के रिश्तेदार द्वारिका भारद्वाज ने बताया कि आधे घंटे तक आवाज लगाने के बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी बाहर आई और इंजेक्शन न होने की बात कहकर इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ितों को ऑटो से जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच इलाज के अभाव में चूड़ामणि और उनके बेटे प्रिंस ने दम तोड़ दिया, जबकि रजनी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
👉 यह दर्दनाक घटना स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है कि सांप काटने जैसे सामान्य आपातकालीन मामलों के लिए भी ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त दवाएं और संसाधन उपलब्ध क्यों नहीं हैं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



