(संवाद एक्सप्रेस)गरियाबंद /फिंगेश्वर । गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा में जनवरी माह के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों की भव्य श्रृंखला देखने को मिलेगी। गांव में जहां 19 जनवरी 2026 को परंपरागत मड़ई मेला आयोजित किया जाएगा, वहीं इसके बाद 27 जनवरी 2026 से खेल प्रेमियों के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ होगा। इन दोनों आयोजनों को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह और तैयारी का माहौल है।
19 जनवरी को मड़ई मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
गाँव क़े समस्त देवी-देवताओं की असीम कृपा से ग्राम चरौदा में भव्य मड़ई मेला (घटरानी) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत
“जय मां घटरानी नाचा-गम्मत पार्टी, ग्राम बरही (सांकरा)”
द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, नाचा-गम्मत एवं मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएगी। मड़ई मेला ग्रामीण आस्था, परंपरा और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।

27 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट महाकुंभ
मड़ई उत्सव के बाद ग्राम चरौदा खेल के रंग में रंग जाएगा। शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब चरौदा के तत्वावधान में 27 जनवरी 2026 से भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय होगी, जिसमें विभिन्न गांवों एवं नगर पंचायतों की टीमें हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता का विशेष नियम
आयोजकों द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में
एक गांव / नगर से कुल 7 खिलाड़ी खेल सकेंगे,
जबकि अधिकतम 4 खिलाड़ी बाहर (अन्य गांव/नगर) से रखे जा सकेंगे
इस नियम के तहत अन्य क्षेत्रों की टीमें भी अपनी टीम दर्ज करा सकती हैं, जिससे प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।
पुरस्कार विवरण
प्रथम पुरस्कार – ₹40,000
द्वितीय पुरस्कार – ₹20,000
तृतीय पुरस्कार – ₹10,000
इसके अलावा प्रतियोगिता में
बेस्ट बॉलर – ₹1,100
बेस्ट बैट्समैन – ₹1,100
मैन ऑफ द सीरीज – ₹2,100
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच – ₹101
हैट्रिक चौका/छक्का पर विशेष पुरस्कार
जैसे कई आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए हैं।
प्रतियोगिता हेतु प्रवेश शुल्क ₹1899 निर्धारित किया गया है, जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रखी गई है।
📞 संपर्क सूत्र (प्रवेश एवं जानकारी हेतु) :
6264781281
6267646868
8319796282
8450804148
ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह
लगातार दो बड़े आयोजनों मड़ई मेला और क्रिकेट महाकुंभ—से ग्राम चरौदा में धार्मिक श्रद्धा, सांस्कृतिक रंग और खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों एवं समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन आयोजनों को ऐतिहासिक और सफल बनाएं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



