गरियाबंद। गरियाबंद शहर के पैरी नगर स्थित माँ कर्मा राइस मिल में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मिल के बाहर खड़ी धान से भरी एक ट्रक आग की लपटों में घिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचना दी गई। समय पर पहुंची टीमों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टाल दिया।
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12:30 बजे के आसपास मिल परिसर से अचानक धुएं के उठने और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। मिल में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत मिल मालिक विकास साहू को घटना की जानकारी दी। साहू ने बिना समय गंवाए तत्काल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गाफू मेमन को सूचना दी। गाफू मेमन ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग से संपर्क साधकर मदद मांगी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले जलती हुई ट्रक पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया, ताकि आग मिल परिसर के अंदर स्थित गोदामों और अन्य वाहनों तक न फैले। लगभग रात 2:30 बजे तक फायर विभाग की टीम ने लगातार मशक्कत कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
मिल मालिक विकास साहू ने बताया कि ट्रक का अगला हिस्सा आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया, जबकि ट्रक में भरे लगभग 200 कट्टा धान राख में तब्दील हो गए। उन्होंने बताया कि अगर समय पर फायर टीम नहीं पहुंचती, तो आग मिल के अंदर मौजूद बड़े गोदामों तक फैल सकती थी, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गाफू मेमन की तत्परता और फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ा औद्योगिक हादसा होने से बच गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह शॉर्ट सर्किट या किसी बाहरी चिंगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद से मिल क्षेत्र में दहशत और सतर्कता दोनों देखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मिल संचालकों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें और परिसर में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



