बिलासपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक मामा ने अपने 13 वर्षीय भांजे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी मासूम को चॉकलेट और बिस्किट देने के बहाने सुनसान इलाके में ले गया और उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर डाले। गंभीर रूप से घायल बच्चे को आरोपी मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम लिमतरा निवासी सूर्यांश बरगाह (13 वर्ष) पिता महेश बरगाह अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसका परिचित मामा आया और उसे बाइक (क्रमांक CG 10 BM 0506) पर बैठाकर गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर गतौरा रेलवे बताही पुल के पास ले गया। वहां पहले उसे बिस्किट खिलाया और अचानक पीछे से मुंह दबाकर गले पर चाकू से वार कर दिया।

हमले के बाद मासूम को झाड़ियों में फेंककर आरोपी मौके से भाग निकला। इसी बीच बच्चे ने होश में आकर मौके पर पहुंचे युवकों को घटना की जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें ‘‘बचाओ-बचाओ’’ की आवाज सुनाई दी। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा था और एक युवक बैग लेकर भाग रहा था। लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे का इलाज सिम्स, बिलासपुर में जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मौके से आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



