रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले की गूंज थमी भी नहीं थी कि अब एक नया विवाद सामने आ गया है। इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से एक आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया, जिसमें कथित तौर पर “न्यूड पार्टी” के आयोजन का दावा किया गया है। पोस्ट में युवाओं को शराब, ड्रग्स और नग्नता का लालच देकर आकर्षित करने की कोशिश की गई है। वायरल पोस्ट में शनिवार को रायपुर में आयोजन का उल्लेख किया गया है, जिसमें बिना कपड़ों के एंट्री की बात कही गई है।
कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन का कड़ा विरोध करते हुए सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसे आयोजनों को संरक्षण कौन दे रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—
“शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी… रायपुर में ऐसे आयोजनों को कदापि नहीं होने देंगे।”
अग्रवाल ने SSP रायपुर से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है, इसकी जांच जरूरी है। कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर में SP से मिलकर इस विवादित पार्टी को रोकने की अपील करेंगे।
कैबिनेट मंत्री की चिंता
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा—
“यह बहुत चिंता और दुख की बात है। ऋषि-मुनियों का देश है भारत, यहां इस प्रकार के आयोजन की कल्पना भी नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस हर चीज को राजनीति से जोड़ देती है, लेकिन हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर रोक लगानी चाहिए।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे आयोजनों से दूर रहें और भारतीय संस्कृति का सम्मान करें।
गृह मंत्री का बयान
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
“अगर इस तरह का कोई आयोजन हुआ तो कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की जांच तेज
SSP कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट की सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस ने आयोजकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर यह आयोजन वास्तव में किया जाता है तो इसे हर हाल में रोका जाएगा और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सामाजिक संगठनों का आक्रोश
विवादित पोस्ट के सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों और समाजसेवी संगठनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यह रायपुर की छवि को खराब करने की साजिश है और इससे युवाओं को गलत दिशा में धकेला जा रहा है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



