सिंघपुर/फतेहपुर। आख़िरकार “सोशल मीडिया की शेरो-शायरी मंडली” के आख़िरी उस्ताद को भी पुलिस ने धर दबोचा। जनाब ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने के ‘डिजिटल कोर्स’ में इतने माहिर थे कि साइबर ठगों के यूनिवर्सिटी में इन्हें “गेस्ट लेक्चरर” बुलाया जा सकता था।
मामला तब शुरू हुआ जब एक युवती को व्हाट्सएप पर “ट्रस्ट बिल्डिंग कॉल” के नाम पर भरोसा दिलाया गया और फिर उसी भरोसे का वीडियो बना लिया गया। इसके बाद वही वीडियो ब्लैकमेलिंग का “प्रीमियम पैकेज” बन गया, जिसे आरोपी ने सोशल मीडिया पर “पेड प्रमोशन” की तरह फैला दिया।
पहले तीन कलाकार — साबिया, बबलू और बिलाल — पहले ही पुलिस की “स्पॉटलाइट” में आ चुके थे। अब बाकी बचा था चौथा ‘डिजिटल डायरेक्टर’, श्यामबाबू, जो तकनीकी जांच में पुलिस की नज़र से नहीं बच सका। असोथर (फतेहपुर, उ.प्र.) से उसे गिरफ्तार कर 1 नवम्बर को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उसका “ऑनलाइन शो” ऑफलाइन कर दिया गया।
इस पूरे सीक्वल में थाना सिंघपुर की टीम ने शानदार भूमिका निभाई — स.राजेश कुमार, स.दीपक, प्र.सोमित, आ.जोगेंद्र और चितरकांत कुशराम ने मिलकर ये दिखा दिया कि पुलिस अब सिर्फ “डाउनलोड” नहीं करती, अपराधियों को “अनइंस्टॉल” भी कर देती है।
सोशल मीडिया पर भरोसा उतना ही करें, जितना सड़क किनारे मिले “फ्री वाई-फाई” पर — वरना अगला एपिसोड आपके नाम का भी बन सकता है!

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



