बिलासपुर। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिर्फ 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी की पहचान सुरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र निवासी साजिद अहमद (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
📌 कैसे रची गई साजिश
जानकारी के अनुसार, पीड़िता पढ़ाई के सिलसिले में गांव से बिलासपुर आई थी। इसी दौरान फरवरी 2025 में उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से साजिद अहमद से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और साजिद ने युवती को घुमाने के बहाने अपने किराए के मकान पर बुलाया। वहां उसने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झूठा आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

📹 वीडियो बनाकर धमकाता रहा आरोपी
आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो गुपचुप तरीके से अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को फरवरी से अक्टूबर 2025 तक लगातार डराता-धमकाता रहा। इस दौरान उसने मानसिक और दैहिक शोषण किया। घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
👩👧 मां को बताई सच्चाई, फिर पहुंची थाने
आरोपों से परेशान युवती ने आखिरकार अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद दोनों ने मिलकर थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
🚔 10 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद एएसपी राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे ने टीम बनाकर कार्रवाई की और महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर माना है और जांच आगे बढ़ा रही है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



