रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस की टीम ने कई ढाबों और होटलों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से शहरभर में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ जगहों पर अश्लील पार्टी और अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर अचानक धावा बोला।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ ढाबों और होटलों में शराब, ड्रग्स और अश्लील गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि पार्टी में शामिल अधिकांश लोग बाहरी जिलों और राज्यों से रायपुर पहुंचे थे।

वायरल पोस्ट से खुला राज़
पुलिस को यह बड़ी कार्रवाई इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद करनी पड़ी। इस पोस्ट में कथित तौर पर रायपुर में “न्यूड पार्टी” का प्रचार किया गया था। पोस्ट में युवाओं को आकर्षित करने के लिए शराब, ड्रग्स और नग्नता को लालच के रूप में दिखाया गया था। वायरल पोस्ट ने पुलिस का ध्यान खींचा और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया।
देर रात छापे से अफरा-तफरी
जैसे ही पुलिस की टीम ने एक साथ कई जगहों पर दस्तक दी, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक आई पुलिस को देखकर कई लोग मौके से भागने लगे, जबकि कुछ कमरों में छिप गए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को बाहर निकाला और पूछताछ शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने कई लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। होटल और ढाबा संचालकों से भी पूछताछ हो रही है कि उनके यहां इस तरह की गतिविधियाँ कैसे चल रही थीं। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इन पार्टियों को फंडिंग कौन कर रहा है।
बढ़ती अश्लील पार्टियों पर चिंता
पिछले कुछ महीनों से राजधानी रायपुर में ड्रग्स, शराब और अश्लील पार्टियों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सामाजिक संगठनों ने इस पर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



