गरियाबंद। शिक्षा के क्षेत्र में गरियाबंद जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गरियाबंद के मेधावी छात्र भैया प्रियांशु यादव ने अपनी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर कक्षा एकादश में विद्यालय स्तर पर प्रयास विद्यालय के लिए चयनित होकर न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
प्रियांशु यादव शुरू से ही एक प्रतिभाशाली और अनुशासित छात्र रहे हैं। उन्होंने प्राथमिक से लेकर अब तक की शिक्षा के हर चरण में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। पढ़ाई के प्रति उनकी गंभीरता और निरंतरता का ही परिणाम है कि आज वह इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं।
उनकी इस सफलता पर भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति, गरियाबंद परिवार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। समिति के अध्यक्ष लोकनाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती ताकेश्वरी साहू, व्यवस्थापक सत्य प्रकाश मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, विद्यालय के प्राचार्य चैंन सिंह बघेल तथा समस्त आचार्य/दीदीजनों ने प्रियांशु की इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताया।
समिति सदस्यों का कहना है कि यह उपलब्धि न केवल छात्र के व्यक्तिगत जीवन में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि विद्यालय और जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
विद्यालय परिवार ने प्रियांशु यादव को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
👉 यह उपलब्धि एक बार फिर यह साबित करती है कि गरियाबंद का युवा वर्ग मेहनत, संस्कार और शिक्षा के माध्यम से राज्य और देश स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



