संवाद एक्सप्रेस (सरायपाली) शंकर लहरे । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर डॉ मालती तिवारी जिला संगठक के निर्देशन जी.पी. पटेल प्राचार्य के मार्गदर्शन, व आर. के. पटेल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लम्बर के द्वारा रंगोली एवं चित्रकला का आयोजन किया गया।

जिसके निर्णायक एस. एल. पटेल संकुल समन्वयक लंबर, एस. एल. चौहान प्रधान पाठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लम्बर, मदन चौरसिया सरपंच ग्राम पंचायत लंबर थे। रंगोली में सृष्टि राणा प्रथम, चैतन्या साहू द्वितीय प्रिया साहू ने तृतीय स्थान अर्जित की। जिन्होने छत्तीसगढ़ महतारी की रंगोली बनाई थी। चित्रकला में सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र बनाकर विक्की पटेल प्रथम बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के साथ पं. जवाहर लाल नेहरू के चित्र बनाकर कु. चैतन्या साहू द्वितीय, एवं छत्तीसगढ़ के नक्शा बनाकर कु. माधुरी सिदार तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को जी.पी. पटेल प्राचार्य एवं जी एस तोमर अध्यक्ष, दुर्गा शिक्षण व सेवा समिति व सरपंच मदन चौरसिया के कर कमलो से मोमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया ।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



