गरियाबंद । राजधानी रायपुर और आसपास के जिलों में गुरुवार रात से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह से भी तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में व्यापक वर्षा के साथ स्थानीय जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है।

वहीं, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर चौकी और राजनांदगांव जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर जिलों में भी बारिश के आसार हैं।
🌦️ मौसम विभाग की चेतावनी
तटीय और आदिवासी इलाकों में तेज हवा चलने और स्थानीय जलभराव की संभावना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



