सत्यनारायण विश्वकर्मा संवाद एक्सप्रेस
गरियाबंद । पहले सत्यापन के लिए मोटी रकम मांगने का लगा आरोप,अब विकास कार्यों के लिए स्टीमेट बनाने में भेदभाव का है आरोप मैनपुर आरईएस में पदस्थ एसडीओ पर।हटाने दूसरी बार लामबद्ध हुए पंचायत प्रतिनिधि,पर राजनीतिक सेटिंग बन रहा रोड़ा। सरपंच संघ अध्यक्ष बोले जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन।
मैंनपुर जनपद में पदस्थ आरईएस एसडीओ उत्तम कुमार चौधरी को हटाने पंचायत प्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। बीते सप्ताह मैनपुर सरपंच संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में सरपंच संघ ने बैठक में हुए कार्यवाही पंजी का विवरण भी संलग्न किया है। संघ का आरोप है कि सरपंच द्वारा विकास कार्य मंजूरी के लिए जरूरी औपचारिकताएं समय पर पुरी नहीं किया जाता।जिन कार्यों को सीधे पंचायत करना चाहती ऐसे कार्यों के स्थल जांच,स्टीमेट बनाने में ना नुकुर किया जाता है,जबकि ठेकदार की पकड़ वाले कामों को प्राथमिकता से लिया जाता है।यह आरोप है लगाया गया है कि निर्माण हो चुके कार्यों में तकनीकी बाधा का भय दिखाकर भारी लेन देन किया जाता है। सरपंच संघ अध्यक्ष हलमंत धुर्वा ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय में भी कमीशनखोरी का आरोप लगाकर सरपंच संघ ने शिकायत कर हटाने की मांग किया था।लेकिन नहीं हटाए गए।इस बार भी मांग लगातार किया जा रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।एसडीओ को नहीं हटाया गया तो सड़क पर आंदोलन करने के लिए सरपंच संघ बाध्य होगा।
बड़े जनप्रतिनिधियों का समर्थन सरपंच संघ को
सरपंचों की शिकायत पर कई माह पहले जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने क्लक्टर को पत्र लिख हटाने की मांग किया हुआ है।जुलाई माह में हुए शिकायत का जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम,संजय नेताम ने भी समर्थन कर हटाने कलेक्टर को पत्र लिखा है। मैंनपुर जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम,उपाध्यक्ष राजकुमारी राजपुत ने भी कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन देकर चौधरी को हटाने की मांग किया है।
कौन बचा रहा एसडीओ को
असंतोष प्रद कार्यशैली से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत का सिलसिला दो साल से चला आ रहा है।जांच और कार्यवाही हर बार शुरू होती है।लेकिन ऊंची सेटिंग के चलते मामला जिला दफ्तर के फाइलों में दबा दिया जाता है।इस बार भी प्रकरण शुरू कर फाइलों के दबा दिया गया है।लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



