गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130 पर हाथियों की दस्तक से एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है। पाण्डुका क्षेत्र में दो दंतैल हाथी (BBME 1 और GB ME1) बीती रात से ही सक्रिय हैं और लगातार खेत-खलिहान में विचरण कर रहे हैं। दोनों हाथी किसी भी समय सड़क क्रॉस कर आगे बढ़ सकते हैं, जिसे देखते हुए वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार, हाथियों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए पाण्डुका स्टाफ और हाथी मित्र दल मौके पर तैनात हैं, ताकि ग्रामीणों और राहगीरों को किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाया जा सके। हाथी इस समय नागझर और आसपास के क्षेत्रों में देखे गए हैं।

ग्रामीणों और राहगीरों को चेतावनी
वन विभाग ने ग्रामीणों और यात्रियों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक आवागमन करें। खासतौर पर नेशनल हाइवे पर गुजरते समय वाहन चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अचानक हाथियों के सड़क पर आने की संभावना बनी हुई है।
हाई अलर्ट घोषित ग्राम
हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए निम्न ग्रामों में विशेष अलर्ट घोषित किया गया है –
नागझर
बोड़रबांधा
पचपेड़ी आसरा
विजयनगर
कुम्हरमरा
प्रशासन और वन विभाग की अपील
वन विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। टीम मौके पर गश्त कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही, यदि कोई हाथी गांव या खेतों की ओर बढ़े तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



