सत्यनारायण विश्वकर्मा संवाद एक्सप्रेस
गरियाबंद। क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी मैदान से बाहर भी ऐसे किस्से बन जाते हैं, जो सालों तक याद रहते हैं। ऐसा ही एक अनोखा और दिलचस्प मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में सामने आया, जहाँ एक साधारण किसान के बेटे को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था—कॉल करने लगे विराट कोहली, यश दयाल और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी!
ऐसे मिला ‘स्टार क्रिकेटर’ का नंबर
गांव के छोटे किसान गजेंद्र बीसी के 21 वर्षीय बेटे मनीष बीसी ने 28 जून को देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम खरीदा। मोबाइल संचालक शिशुपाल ने सामान्य प्रक्रिया के तहत नंबर 8103200* अलॉट कर दिया। मनीष ने कुछ दिनों बाद अपने दोस्त खेमराज बीसी के साथ इस नंबर पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया तो डीपी में उन्हें भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार की तस्वीर दिखाई दी। पहले तो उन्होंने इसे तकनीकी गड़बड़ी या मजाक समझा।
शुरू हुआ स्टार खिलाड़ियों का फोन आना
सिर्फ दो दिन बाद ही इस नंबर पर अंजान कॉल्स आने लगीं। कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स बता रहे थे। क्रिकेट के शौकीन मनीष और खेमराज को लगा कि गांव के दोस्त उनके साथ मजाक कर रहे हैं। उन्होंने भी हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिए, लेकिन कॉल करने वाले बार-बार उन्हें ‘रजत पाटीदार’ कहकर पुकारते रहे।
असली रजत पाटीदार का फोन
लगभग 15 जुलाई तक यह सिलसिला चलता रहा। फिर एक दिन खुद रजत पाटीदार ने मनीष को कॉल किया और सिम वापस करने का अनुरोध किया। पहले तो युवकों ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन जब रजत ने पुलिस भेजने की बात कही और कुछ ही मिनटों बाद पुलिस आ गई, तो उन्हें स्थिति की गंभीरता समझ आई। युवकों की सहमति से सिम पुलिस को सौंप दिया गया, जिसे बाद में रजत पाटीदार के पते पर भेजा गया।
क्यों हुआ ऐसा
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा के अनुसार, किसी कारणवश रजत पाटीदार का यह नंबर 90 दिनों तक बंद रहा था। टेलीकॉम कंपनी की प्रक्रिया के अनुसार, लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर नंबर को दोबारा अलॉट किया जा सकता है। इस मामले में मध्य प्रदेश साइबर सेल ने मनीष के पिता से संपर्क कर सिम वापस करने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई।
युवकों के लिए यादगार पल
गांव के किराना दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय खेमराज और मानसिक रूप से थोड़े कमजोर मनीष के लिए यह घटना जिंदगी भर की यादगार बन गई। खेमराज, जो विराट कोहली का जबरा फैन है, को इस ‘गलती’ की वजह से अपने क्रिकेट आइडल से सीधे बात करने का मौका मिला। दोनों युवकों का कहना है कि वे चाहते तो सिम अपने पास रख सकते थे, लेकिन खिलाड़ियों और पुलिस के अनुरोध पर उन्होंने भलमनसाहत दिखाते हुए इसे लौटा दिया।
उम्मीद, पाटीदार करेंगे संपर्क
युवाओं को उम्मीद है कि उनकी इस मदद के लिए रजत पाटीदार कभी न कभी उनसे व्यक्तिगत रूप से जरूर संपर्क करेंगे। गांव में यह घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इसे मनीष और खेमराज की ‘क्रिकेटर वाली किस्मत’ कहकर बुला रहे हैं।

Satyanarayan Vishwakarma serves as the Chief Editor of Samwad Express, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering topics such as local and regional developments



